रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा तल्ला सल्ट में जन जागरूकता अभियान के तहत एक बाइक रैली का आयोजन किया गया ।
बाइक रैली भतरोंजखान, मछोड़, जाख डांग खटोली, नागचूलाखाल, सौंकती, मिझौड़ा, नेवलगांव, पीनाकोट तल्ला बौड़ अजोली कांठ की नाव , भौनखाल, होते हुए हरड़ा पहुंची इस दौरान जगह जगह पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई।
हरड़ा पहुंचकर एक बड़ी जन सभा हुई सभा को सम्बोधित हुए वक्ताओं ने उत्तराखंड में बारी बारी से काबिज बीजेपी और कांग्रेस सरकारों को जमकर कोसा।
वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा उत्तराखंड राज्य को बने आज पच्चीस साल हो गये हैं अभी तक राजधानी का मसला हल नहीं हो सका यहाँ के संसाधनों पर उत्तर प्रदेश सरकार कुंडली मारकर बैठी है जबकि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र में भाजपा की सरकारें काविज हैं यहाँ के जल जंगल जमीन पर माफिया काबिज हो रहे हैं।
सरकारी नौकरियां बेची जा रही हैं विकास के नाम पर सरकारी धन की खुली लूट मची हुई है ।
उत्तराखंड में पलायन की मार से हजारों गाँव भूतहा हो चुके हैं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतों की हालत यहाँ बद् से बदतर हो गई हैं जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में जनता सड़कों पर है।
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यहाँ के जनता की नज़र अब युवाओं पर है।
आज युवा जाग रहा है उत्तराखंड क्रांति दल ने ही इस राज्य को बनाया है और आज इसकी दुर्दशा को देखकर युवा उत्तराखंड क्रांति दल के साथ जुड़ रहा है आज की इस बाइक रैली से जनता में एक नई उम्मीद जगी है।
यही वजह है जगह जगह पर जनता द्वारा रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है।
बैठक को कुमाऊँ प्रभारी शिब सिंह रावत, उत्तराखंड टाईगर फोर्स के कमांडर मदन कठायत, विरेंद्र सिंह बंगारी, कुन्दन सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह, ललित सिंह, वरिष्ठ नेता हरि सिंह गड़ाकोटी, राज्य आन्दोनकारी पान सिंह रावत, प्रयाग शर्मा, सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया।















