रानीखेत। विधायक प्रमोद नैनवाल ने पीएम  राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला में स्मार्ट डिजिटल बोर्ड का किया शुभारंभ

Share from here

रानीखेत। विधायक प्रमोद नैनवाल ने पीएम  राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला में स्मार्ट डिजिटल बोर्ड का शुभारंभ किया गया तथा साथ ही विद्यालय द्वारा बनाया गया सेल्फी प्वाइंट पर भी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ व समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली।

साथ ही पीएम पोषण में बनाया गया भोजन का बच्चों के साथ बैठकर आनंद लिया ।

विधायक  ने विद्यालय की समस्त कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा कि पूरे जनपद में यह एकमात्र प्राथमिक स्तर पर पीएम श्री विद्यालय है।

  विधायक ने प्रधानाध्यापक  राम सिंह जनी के साथ-साथ समस्त कार्यरत शिक्षक शिक्षका ओ, भोजन माताओ की मेहनत व कार्य की प्रशंसा की।


Share from here
See also  कौशलम् ग्रैंड फिनाले एवं इन्द्रमणि बड़ोनी जयन्ती धूम-धाम से मनायी गयी
error: Content is protected !!