हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के नेता तथा पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता हरक सिंह रावत ने बीजेपी संगठन पर खनन माफिया से 30 करोड़ चंदा लेने का आरोप लगाया है।
यह उत्तराखंड की जनता के लिए अत्यंत शर्मनाक, सनसनीखेज तथा चौंकाने वाली घटना है।
जब पूर्व मंत्री स्वयं बयान दे रहे हैं कि खनन माफिया से एक करोड़ की उगाही हल्द्वानी रामनगर से भाजपा संगठन के लिए उनके द्वारा की गई।
जिससे कि वह मंत्री पद पर बने रहें। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता तथा भाजपा संगठन के मुखिया को जनता के समक्ष आकर सीधे जवाब देना चाहिए कि वास्तविक स्थिति क्या हैं। जिससे उत्तराखंड की जनता ऊहापोह की स्थिति से बाहर आ सके।
हरीश रावत ने कहा कि पूर्व मंत्री के बयान को माननीय न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेकर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए, जिससे पूरे मामले का पर्दाफाश हो सके।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भावी पीढ़ियों के लिए भ्रष्ट नेता एवं राजनीतिक दल दीमक बन चुके हैं। उन्होंने न्यायालय से ऐसे नेताओं को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने उम्मीद की।
