रानीखेत। छावनी परिषद रानीखेत द्वारा रक्षा सम्पदा दिवस समारोह कुमाऊ रेजिमेंटल सेंटर के दीवान सिंह हॉल में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला एवं कार्यवाहक डिप्टी कमांडेंट कर्नल मोहित बर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत व अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वही छावनी परिषद द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करायी गई।
वही समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे नागरिकों, छावनी परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छावनी कर्मचारियों और स्वच्छ रानीखेत के लिए समर्पित स्वच्छकारों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने रक्षा संपदा दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए छावनी परिषद रानीखेत की उपलब्धियों का ज़िक्र किया। उन्होंने रानीखेत में सांस्कृतिक संवर्धन के लिए रंगकर्मी विमल सती, सामाजिक अवदान के लिए अतुल अग्रवाल, युवाओं को पथ भ्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए हरीश लाल साह, आवारा पशु सेवा के लिए सुबोध साह को सम्मानित किया।
क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल ने बताया कि आज दीवान सिंह हॉल में रक्षा संपदा दिवस बहुत भव्य रूप से मनाया गया और जिस प्रकार सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और तमाम हमारे कैंट के जो कर्मचारी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनको पुरस्कृत किया गया, और बहुत भव्य रूप से आज यहां पर रक्षा संपदा दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद के जटिल नियमों के कारण आम नागरिकों को आ रही परेशानी और इस कारण नगर से हो रहे पलायन पर चिंता जताई साथ ही नगर क्षेत्र के बतौर विधायक किए विकास के प्रयासों का ब्यौरा दिया। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगणों को रक्षा संपदा दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सयुंक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला, सेवानिवृत्त ले. जनरल एम. सी. भंडारी, कर्नल मोहित बर्मा, प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, कनिष्ठ अभियन्ता गोपाल सिंह बिष्ट, मानचित्रकार कृपाल सिंह माहरा, हिमांशु उपाध्याय, मोहन नेगी, चन्दन कुमार, ए.पी. सिंह, राजेन्द्र पंत, डाँक्टर एस.एन. श्रीवास्तव, अतुल अग्रवाल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

