रानीखेत : उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन का जनपदीय निर्वाचन संपन्न,किशोर जोशी जिला अध्यक्ष, जगदीश सिंह भंडारी जिला मंत्री निर्वाचित

Share from here

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। माउंटेन होटल कलिका रानीखेत में उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन के जनपदीय निर्वाचन संपन्न हुए जिसमें किशोर जोशी लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए तथा जगदीश सिंह भंडारी लगातार तीसरी बार जिला मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए, राजेंद्र घुघत्याल कोषाध्यक्ष के पद पर अनिल कांडपाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए ।

 दिनेश चौहान ने राजेंद्र घुघत्याल को समर्थन करते हुए अपना नाम वापस ले लिया शेष 17 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुबेर सिंह कडाकोटी पूर्व प्रांतीय महामंत्री उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रहे।

निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए चुनाव अधिकारी हरेंद्र शाह खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत तथा पर्यवेक्षक श्री गोविंद सिंह बोरा प्रांतीय तदर्थ समिति तथा प्रीतम सिंह बर्तवाल प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य थे।

निर्वाचन प्रक्रिया में दिगंबर नेगी अध्यक्ष चमोली, श्री चंद्रवीर सिंह नेगी अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल, श्री मुकेश नेगी मंत्री चमोली, प्रेम सिंह फर्स्वाण कोषाध्यक्ष चमोली, कमल जोशी कोषाध्यक्ष चंपावत ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  देवकी आर्य सेवा निवृत प्रधानाध्यापिका असवाल कोट्युडा तथा संचालन तदर्थ समिति के जिला मंत्री प्रकाश जोशी ने किया कार्यक्रम में तदर्थ समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष शर्मा, निवर्तमान कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, नंदन रावत पूरन बोरा, बलवंत सिंह अधिकारी, मनोज पाठक, दिनेश भंडारी, हरीश बिष्ट मोहन सिंह, राम सिंह जनी, उमेद सिंह मनराल, त्रिलोचन जोशी, चंद्र प्रकाश पपने, तारी राम, प्रताप नेगी, कमलेश गिरी, किशन राम, ललित पांडे, जीवन मेहरा, ललित पालीवाल, संजय बिष्ट,सुरेंद्र सिंह भंडारी, गोविंद जोशी गोकुल दुर्गापाल, रमेश वर्मा दयाल सिंह ,गौरव रावत, ज्ञान सिंह,बलवीर सिंह कैलाश जोशी,जगत मनराल राम सिंह, संजय जोशी भुवन सिराड़ी,नवीन जोशी, दिनेश भट्ट,त्रिभुवन चौधरी, नारायण मेहरा, मनोज शर्मा शांति जुयाल, जीवन जोशी तथा पवन मुसैनी आदि उपस्थित रहे।


Share from here
See also  मानव शर्मा सुसाइड : 'शादी से पहले का मेरा पास्ट जान चुके थे' इसलिए चुनी मौत...TCS मैनेजर की पत्नी की व्हाट्सएप चैट से खुलासा
error: Content is protected !!