सौनी-देवलीखेत व जालीखान में शराब की दुकान खोलने जाने के विरोध मे सोनी डाट मे नौवें दिन क्रमिक अनशन जारी, स्वतंत्रता सेनानी आनंद सिंह बिष्ट भी समर्थन में आए
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के गांव सौनी देवलीखेत व जालीखान में नव सृजित शराब की दुकान स्वीकृति व अवैध शराब बिक्री के विरोध में सौनी डांठ पर ग्रामीणों सहित सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती का क्रमिक धरना नौवें दिवस भी जारी रहा।
वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट ने भी अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। धरने मे बैठे सभी क्षेत्रवासियो ने आज सुन्दरकाडं का पाठ किया।
सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने कहा कि बीते दिनों अल्मोड़ा जिला आपकारी अधिकारी की ओर से पवित्र बिनसर धाम मंदिर और जालीखान जो समस्त ग्रामीण क्षेत्र हैं, वहां पर शराब के नवसृजित ठेके खोलने का ज्ञापन निकाला गया।
ये उत्तराखंड देवभूमि के लिए विडंबना का कारण है। जहां युवाओं को कृषि उद्यान बागवानी, पर्यटन, मंदिरों की महत्ता को समझाते हुए रोजगार से जोड़ना चाहिए था, वही शराब के ठेके खोलकर, उनको नशे में डालकर, इस राज्य को देवभूमि से असुर भूमि में बदलने का कुकृत्य किया जा रहा है।
इसी संबंध में शराब के ठेके खोलने के जो आदेश हैं, वह निरस्त नहीं हो जाते है, और हम अपने पवित्र बिनसर धाम को और संकुचित मानसिकता वाले जो लोग हैं, जो चाहते है कि हमारा क्षेत्र नशे में डूब जाए। उनसे बाहर नहीं निकाल लेते हैं, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।
धरना स्थल पर हिमांशु आर्या, हेमन्त रौतेला, आशुतोष खुल्बे, चेतन बिष्ट, विक्रम उपाध्याय, उमेश मासीवाल, जीवन, सुमित, दिव्या रावत, मोनू उपाध्याय मौजूद रहे।