उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जिला सूचना अधिकारी ने दी बधाई

Share the News

उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के आज संपन्न हुए चुनाव में गठित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन पत्रकार संगठन को और अधिक सशक्त, संगठित एवं सक्रिय बनाएगा।

जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पत्रकारों के हितों के संरक्षण, उनकी समस्याओं के समाधान तथा पेशेवर मूल्यों की रक्षा के लिए प्रभावी ढंग से कार्य करेगी।

साथ ही सूचना विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए रचनात्मक, सकारात्मक एवं जनहित से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रशासन तथा पत्रकारों के बीच निरंतर संवाद एवं सहयोग से ही जनकल्याणकारी योजनाओं, सरकारी निर्णयों एवं विकास कार्यों की सही जानकारी आमजन तक पहुँचाई जा सकती है। इस दिशा में प्रेस क्लब अल्मोड़ा की भूमिका सदैव सराहनीय रही है।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर जगदीश चंद्र जोशी , उपाध्यक्ष कमलेश कनवाल , महासचिव अशोक कुमार पांडेय , उपसचिव (संस्था) मोहित अधिकारी , उपसचिव (कार्यालय) कपिल मल्होत्रा कोषाध्यक्ष संतोष बिष्ट, संप्रेक्षक हरीश भंडारी तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में किशन जोशी और हिमांशु लटवाल निर्वाचित हुए हैं।

See also  नैनीताल : माल रोड में बीती रात पर्यटक पर हमला करने वाले तीन यूवको को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!