रानीखेत : राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर डॉ0 शिवराज सिंह पुनः विजय होने पर भव्य स्वागत

Share the News

रानीखेत। राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर वर्षों की निष्ठा, कर्मठता व दूरदृष्टि से संगठन को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले डॉ0 शिवराज सिंह इस बार पुनः भारी मतों से ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर पुनः अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं। यह न केवल शिक्षक समाज के लिए, अपितु समस्त क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

उनकी इस महाविजय पर राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव के समस्त शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनता में अपार हर्ष व्याप्त है। आज विद्यालय परिसर में जनसमुदाय ने ससम्मान उपस्थित होकर डॉ0 साहब का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया एवं उन्हें इस गौरवशाली उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित कीं।

डॉ0 शिवराज सिंह  का यह अद्वितीय नेतृत्व, सजग दृष्टिकोण, और शिक्षकों के प्रति अथाह समर्पण, आने वाले समय में संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
हमें पूर्ण विश्वास है।

 “आपके विजयी पथ पर सम्पूर्ण क्षेत्र गौरवान्वित है।”

See also  नैनीताल : पंचायत चुनाव के मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, चुनाव को लेकर दिया यह आदेश....
error: Content is protected !!