हल्द्वानी : चोरगलिया में शराब की भट्टी के विरोध में महिलाओं का 17 दिन से दिन-रात धरना प्रदर्शन जारी

Share from here

हल्द्वानी। चोरगलिया में देसी शराब भट्टी के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन  17दिन से लगातार देर रात 11 बजे तक चालू रहा।

जिसमें अधिक से अधिक महिलाएं सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक अलग अलग शिफ्ट बना करे धरना प्रदर्शन कर रही हें ।

धरना प्रदर्शन में कमला देवी कलावती देवी नीरू देवी संगीता देवी गंगा देवी गीता बोरा देवकी देवी पुष्पा मेहरा सोनी देवी ममता देवी लता देवी दीप्ति बोरा पंकज भटनागर हेमू कांडपाल टीकम राजू बरगली दीपू बोहरा दीपू भट्ट प्रमोद भट्ट दीपक आदि देर रात तक मौजूद रहे।

See also  नाबालिग ने अपनी प्रेग्नेंसी छुपाने के लिए लगाया था दुष्कर्म का आरोप;4 साल जेल में रहने के बाद निर्दोष साबित हुआ आरोपी
See also  महिला अधिकारी को विकलांगता कोटे से मिली नौकरी, लेकिन मंच पर जमकर किया डांस

महिलाओं का कहना हे इस भट्टी को बंद करने के बाद हम कच्ची जहरीली शराब को बंद कराने के लिए प्रदर्शन करेंगे।


Share from here
error: Content is protected !!