नैनीताल के भीमताल में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासद को निर्वाचन अधिकारी के एन गोस्वामी ने दिलाई शपथ
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
भीमताल। आज नगर पालिका भीमताल के नवनिर्वाचित माननीय अध्यक्ष सीमा टम्टा एवं सभासद का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान मल्लीताल में किया गया शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचन अधिकारी के एन गोस्वामी, ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में नगर के वरिष्ठ नागरिक के साथ स्थानीय लोगो ने शिरकत की नवनियुक्त अध्यक्ष सीमा टम्टा के साथ सभी 9 वार्ड के सभासदों का फूल मालए पहनकर स्वागत किया गया।
वही सीमा टम्टा ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता भीमताल नगर को स्वच्छ रखने की है ।
इसके साथ ही यहां पर बंद पड़े उद्योग को पुनर्जीवित करने के साथ पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करना है।वही पहली बार बनी महिला सभासद ने अपने क्षेत्र में मूलभूत समस्या का निराकरण करने की बात कही।
भीमताल नगर पंचायत से पहली बार नगर पालिका बनी है वही भीमताल नगर पालिका की प्रथम अध्यक्ष सीमा टम्टा ने आज पद भार ग्रहण कर लिया।