पूर्व DGP बेटे की हत्या के आरोप में फंसे,वजह हैरान करने वाली

Share the News

ससुर और बहू का अफेयर? पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा पर दर्ज हो गया बेटे की हत्या का केस

‘मेरे डैड का मेरी पत्नी से अफेयर है…’, पंजाब के पूर्व DGP पर बहू के साथ नाजायज संबंध के कारण बेटे की हत्या का आरोप

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ अपने ही बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज हुआ है। उनके साथ-साथ उनकी पत्नी, बेटी और बहू के खिलाफ भी साजिश में शामिल होने का केस दर्ज हुआ है।

16 अक्टूबर की देर रात हरियाणा के पंचकूला में घर पर अकील की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिवार ने उनकी मौत की वजह दवाइयों की ओवरडोज बताई थी। लेकिन पड़ोसी शमशुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे,उससमें उनकी मां रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं। शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी थी, जिस के बाद पंचकूला एमडीसी थाना पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बहू व बेटी के खिलाफ धारा 103(1), 61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

पुराना वीडियो सामने आया, सनसनीखेज आरोप लगाए

35 साल के अकील पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में प्रेक्टिस करते थे। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। मौत के बाद अकील का 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहा है कि परिवार के लोग उसे मारने के लिए साजिशें रच रहे हैं। पिता-पत्नी के अवैध संबंधों का भी जिक्र किया है। उसकी माँ और बहन भी इस साजिश में शामिल हैं। अकील की 16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे पंचकूला में मौत हो गई थी। पुलिस को दिए गए बयान में परिवार के सदस्यों ने बताया कि अकील ने किसी दवा का सेवन किया था। परिवार के लोगों को वे बेसुध हालत में मिले। इसके बाद उपचार के लिए उन्हें सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद शव को हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया। पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा मूलरूप से यूपी में सहारनपुर जिले के हरडा गांव के रहने वाले हैं इसलिए परिवार उनके शव को यहीं नमाज-ए-जनाजा के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

रिटायर होने के बाद मुस्तफा कांग्रेस में सक्रिय, पत्नी बनी थी कैबिनेट मंत्री

मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस रहे हैं। उन्हें पांच वीरता पुरस्कार भी मिल चुके हैं। 2021 में पंजाब के डीजीपी पद से रिटायर होने के बाद मुस्तफा कांग्रेस में सक्रिय हो गए थे।

नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी काफी नजदीकियां रही हैं। वे सिद्धू के सलाहकार भी रह चुके हैं। मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं।

रजिया को कांग्रेस ने 2022 में भी अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन तब वह चुनाव हार गई थी। मुस्तफा की पुत्रवधू जैनब अख्तर को करीब 4 साल पहले को पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया था।

शव का चुपके से करना चाहते थे अंतिम संस्कार

घटना होने पर पूर्व डीजीपी अपने बेटे के शव को तुरंत यूपी के सहारनपुर ले गए थे और वहां बेटे का चुपचाप अंतिम संस्कार कराने की कोशिश की गई। लेकिन, पड़ोसी शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी थी। जिसको आधार बनाकर पंचकूला मनसा देवी पुलिस थाने में मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू और बेटी के खिलाफ 103 (1), 61 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बहू से ‘गंदे संबंधों’ की आग बुझाने के लिए बेटे का मर्डर

अभी तक जो खुलासे हुए हैं उसमें यही दावा किया जा रहा है कि, पिता ने अपनी ही बहू से ‘गंदे संबंधों’ की आग बुझाने के लिए बेटे को रास्ते से हटा दिया।

मौत होने से पहले बेटे का आखिरी वीडियो हिला देने वाला

मौत से पहले पूर्वी डीजीपी के बेटे ने वीडियो जारी किया था जिसमें, अफेयर का दावा किया गया, कहा कि, ‘मैंने डेढ़ साल पहले अपने डैड और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया। मुझे यह पहले ही पता लगना चाहिए था। शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया’

‘इसके बाद उन्होंने मुझे लीगली डिटेन कराया। मैं बहुत मेंटली प्रेशर में हूं। लगता है आज फिर झूठा केस करेंगे। एक बार पहले भी ट्राई कर चुके हैं। SHO और कमिश्नर ने कहा था कि पर्चा मत करो, टिक नहीं पड़ेगा।’

वीडियो में आगे बताया गया कि, ‘मेरी मां और मेरी बहन डैड के कमरे में बैठे थे कि इसका कुछ इंतजाम करो। पंचकूला में इनकी चल नहीं पा रही, क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं आती। चुनाव जीतने के बाद फैसला करेंगे। मुझे कहते थे कि तेरा कैरेक्टर मैं स्टेब्लिश कर दूंगा।’

अकील ने बहन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह घर छोड़कर किसी के साथ चली गई थी और शादी करना चाहती थी, जबकि परिवार विरोधी था। ‘मैं 2012 में सोनीपत से लॉ कर रहा था। मुझे नहीं पता वह कहां से पैसे अरेंज करती थी।’

‘मेरी वाइफ की शादी मेरे साथ नहीं, मेरे डैड के साथ हुई। शादी की पहली रात को भी उसने मुझे टच नहीं करने दिया। सुबह पूछा तो बोली- मेरे साथ नहाना था क्या? फिर लड़ाई हुई।’

बहन को लेकर रेप केस लगाने धमकी

‘मुझे जबरदस्ती रिहैब सेंटर में रखा गया, जबकि मैं क्लीन था। घरवालों ने गैंगस्टर्स के साथ संबंध का झूठा आरोप लगाकर पंजाब पुलिस से हरियाणा से उठवा लिया।

मेरी गैस एजेंसी के पैसे भी नहीं देते। मलेरकोटला में कहते हैं कि ये पागल हो गया है। बिना परीक्षण के पागलों वाली दवाई खिलाईं।

मुझे कुत्ता बोलते हैं, धक्का देते हैं। वीडियो भी हैं मेरे पास। बहन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। डराते हैं कि कुछ किया तो रेप केस लगा देंगे।’

See also  अल्मोड़ा : भिकियासैण में पैंशनरों के आन्दोलन की सुगबुगाहट,सरकार को दी चेतावनी
error: Content is protected !!