रानीखेत। स्व० जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के हिंदी विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया।
जिसमें समस्त विद्यार्थियों के मध्य चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष पद पर रश्मि सती एम०ए० तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद परअनीता फुलारा एम०ए०प्रथम सेमेस्टर ,सचिव पद पर हिमांशी पपनै बी०ए०तृतीय सेमेस्टर, संयुक्त सचिव विक्रम सिंह बी०ए० प्रथम सेमेस्टर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।
कक्षा प्रतिनिधि के रूप में एम०ए०प्रथम सेमेस्टर से गीतिका आर्या,बी०ए०पंचम सेमेस्टर से भुवन,बी०ए० तृतीय सेमेस्टर से पायल बिष्ट, बी०ए०प्रथम सेमेस्टर से नैना आर्या निर्वाचित हुए।
उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को इस कार्यक्रम में विभागीय प्राध्यापकों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रभारी डॉ निर्मला जोशी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विभाग की प्राध्यापक डॉ सुमिता गड़कोटी ,डॉ रेखा भट्ट एवं हिंदी के अधिकांश विद्यार्थी उपस्थित रहे।
















