रानीखेत : जयदत्त वैला महाविद्यालय में विभागीय परिषद का गठन

Share the News

रानीखेत। स्वर्गीय जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज दिनांक 4 नवंबर 2025 को इतिहास विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया।

आज की बैठक में इतिहास विषय में अध्यनरत सभी उपस्थित छात्राओं ने आपसी सहमति से विभागीय परिषद का गठन किया तथा अपनी-अपनी कक्षाओं के प्रतिनिधियों का भी चयन किया।

इसमें अध्यक्ष चेतन तिवारी एम ए तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष निकिता फरतियाल एम ए प्रथम सेमेस्टर, सचिव भुवन चंद्र बी ए पंचम सेमेस्टर , उप सचिव मानसी फुलवरिया बी ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रही। 

 आज ही इतिहास विभाग में तत्काल भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । जिसमें आज के प्रासंगिक विषय जैसे “डिजिटल भारत की ओर” “मोबाइल के लाभ हानि ” “परिवार का महत्व” आदि विषयों में छात्रों ने अपने विचार रखें।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ बृजेश कुमार जोशी विभाग प्रभारी राजनीति विज्ञान व डॉ सत्यमित्र सिंह विभाग प्रभारी समाजशास्त्र रहे ।

प्रतियोगिता के परिणाम निम्न रहे : प्रथम चेतना तिवारी , द्वितीय मानसी फुलोरिया, तृतीय स्थान पर रोशनी तथा निकिता फरतियाल रही।

 कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज प्रियदर्शी संयोजक विभागीय परिषद द्वारा किया गया और डॉ महिराज मेहरा तथा डॉ दीपा पांडे विभाग प्रभारी इतिहास ने सहियोग दिया।

See also  अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही! 622 से ज्यादा लोगों की मौत, करीब 1500 नागरिक घायल
error: Content is protected !!