रानीखेत : महानिरीक्षक अमित कुमार द्वारा कार्मिकों को पदोन्नती अनुसार रैंक लगाकर दी शुभकामनाएं

Share the News

रानीखेत। सीमांत मुख्यालय मे बलकर्मियों आरक्षी रिंकू लाल एवं आरक्षी धन्ना राम भट को पदोन्नत किया गया।

जिसके उपलक्ष्य में  अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत के द्वारा कार्मिकों को पदोन्नती अनुसार रैंक लगाकर शुभकामनाएं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पद के अनुसार अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाने तथा साथ ही साथ बल का नाम रौशन करने की सुझाव दिए।

इस समारोह  दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक),  देबासिस पाल (कमांडेंट),  अनिल कुमार जोशी (उप कमांडेंट)  अरविन्द कुमार (उप कमांडेंट)  राहुल राय (सहायक कमांडेंट), व अन्य अधिकारीगण एवं बल कार्मिक उपस्थित थे। 

See also  अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने युगांडा इंटरनेशनल में जीता रजत
error: Content is protected !!