हल्द्वानी : पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने पुलिस पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के लगाये गंभीर आरोप

Share the News

हल्द्वानी। कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने पुलिस पर गहरा आरोप लगाया है उनका कहना है कि जिले की पुलिस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और फरियादियों को अपने न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने पड़ी है।

जहां पुलिस फरियादियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया को बढ़ावा दे रही है वही अपराधियों की छवि को सुधारने का भी काम कर रही है।

उनका कहना है कि जिले में पुलिस कि इस प्रकार की कार्य प्रणाली से न्याय की आस लगाए बैठे फरियादियों को न्याय पाने में वर्षों का समय लग जा रहा है।

जहां पुलिस आपराधिक घटनाओं को दबाने का काम कर रही है वही कई ऐसे प्रकरण है जिन्हें मीडिया के सामने नहीं बताया जा सकता है और आने वाले समय में पुलिस की इस कार्य प्रणाली के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

साथ उन्होंने यह भी बताया कि ओखलकांडा के कमल कफल्टिया का पुलिस द्वारा किस प्रकार से उत्पीड़न किया जा रहा है और साथ में गौलापार की सोनी बिष्ट के खिलाफ पुलिस ने किस प्रकार से भेदभाव पूर्ण व्यवहार को बढावा दें रही है।

See also  हल्द्वानी : पहाड़ी आर्मी ने किया संगठन का विस्तार
error: Content is protected !!