उत्तराखंड में पर्यटकों की कार हादसे का शिकार, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल

Share the News

उत्तराखंड के चकराता में पर्यटकों की कार हादसे का शिकार, कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के चार लोग घायल

चकराता में यह हादसा हुआ है जहां दिल्ली से चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार टाइगर फॉल जाते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चकराता-टाइगर फॉल मार्ग पर हुआ. जहां कार संख्या DL 10 CQ 9193 अचानक अनियंत्रित हो गई. जिससे कार करीब पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे, जो इस हादसे में घायल हो गए. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल चकराता थाना पुलिस को दी।

हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल चकराता पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे।

जहां स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे पर्यटकों को बाहर निकाला, फिर चकराता के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर कार सवार सभी घायलों का उपचार किया गया. जिसमें एक लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर कर दिया गया है।

कार अनियंत्रित होकर करीब पचास मीटर खाई में जा गिरी. जो पेड़ों के बीच फंस गई. कार में पति-पत्नी, दो बच्चे सवार थे।

जिसमें तीन लोगों को हल्की चोटें आई है. जबकि, बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

See also  राजकीय महाविद्यालय रानीखेत में छात्र-छात्राओं हेतु पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित
error: Content is protected !!