रानीखेत में सशस्त्र सीमा बल के प्रयास से निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

Share the News

रानीखेत। भारत सरकार गृह मंत्रालय के तत्वाधान में  अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत के मार्गदर्शन “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत सीमांत रानीखेत में 27 सितंबर 2025 को ब्लड बैंक गोविंद सिंह महरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में सशस्त्र सीमा बल के साझा प्रयास से निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में सशस्त्र सीमा बल के 18 जवानों ने स्वेच्छा से 17 युनिट रक्तदान दिया, जिससे आम जनमानस को रक्त की कमी को पूर्ण कर जीवन को बचाया जा सके।

कहा गया है रक्तदान महादान है इसी बल ने अपना ध्येय वाक्य “सेवा सुरक्षा और बंधुत्व” को कार्यक्रम के माध्यम से चरितार्थ किया है।

कार्यक्रम में  ओ. बी. सिंह, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) एव ,  प्रभाकर (उप कमांडेंट),  गोविंद सिंह बोरा (सहायक कमांडेंट) डॉक्टर आरo केo वर्मा , (cms) डॉक्टर दीपक शर्मा , उपस्थित थे।

See also  महाविद्यालय रानीखेत में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित दो कार्यक्रम आयोजित
error: Content is protected !!