सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम बजीना मे आयोजित।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
हल्द्वानी। विकासखण्ड ताड़ीखेत में ग्राम सभा बजीना के जूनियर हाईस्कूल भवन मे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात ने प्रतिभाग किया।
बता दे कि उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी तहसीलों मे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम मे आज तहसील रानीखेत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टूनाकोट बजीना में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे 07 शिकायत दर्ज हुई। वही तहसीलदार दीपिका आर्या ने कक्षा मे पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओ से मुलाकात कर मध्यान्ह भोजन व पढ़ाई की जानकारी ली।
सयुंक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने बताया कि आज बजीना गांव में “सरकार जनता के द्वार” का कार्यक्रम किया और इसमें अधिकतर समस्याएं पेयजल पूर्ति संबंधी आईं। वहा पर जल संस्थान और जल निगम विभाग भी आये थे और उनका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। वही सभी विभागों को निर्देशित भी किया गया है।
उन्होनें कहा कि स्कूल का भी निरीक्षण किया गया और वही पर स्कूल का निर्माण कार्य भी चल रहा है उसकी भी जांच की गई।
सयुंक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने बताया कि शिविर मे खाद्य पूर्ति संबंधी भी कुछ शिकायतें प्राप्त हुई।
शिविर मे पशु चिकित्सा अधिकरी ने पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओ के बारे में जानकारी दी।
जिसके बाद कुछ शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया, वाकी शिकायतों को टाइम पर पूरा करने के सभी अधिकारीयों को आदेश दिए गए।
इस अवसर पर तहसीलदार दीपिका आर्या, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीप चन्द्र जोशी, ग्राम प्रधान राधा देवी, चन्दन देव, बच्चन देव, गोविंद देव, भूपेन्द्र देव, सुभाष देव व सभी विभागीय अधिकारीगण सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

