रानीखेत : ताड़ीखेत विकासखंड स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

Share the News

विकासखंड स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ताड़ीखेत में भव्य एवं विधिवत उद्घाटन

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

ताड़ीखेत। विकासखंड स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज श्रद्दानंद खेल मैदान ताड़ीखेत में भव्य एवं विधिवत उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विनोद खुल्वे ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के मार्च पास्ट की सलामी लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि का स्वागत ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट द्वारा बैज व पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत के प्रधानाचार्य  लक्ष्मण सिंह परगाई, तथा सह संयोजक भगवती आर्य,  पुष्पलता, रमेश चंद्र पपनै, पूनम बोरा, कमलेश तिवारी, दीपक बिष्ट, रमेश राम, दिनेश शर्मा और संतोष जोशी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ की जिला इकाई के संगठन मंत्री  जीवन नेगी, ब्लॉक मंत्री  रमेश राम एवं ब्लॉक महिला उपाध्यक्ष  पूनम बोरा की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्गों में दौड़, क्षेपण एवं कूद की कुल 73 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।

इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता, जो आगामी 16 से 18 अक्टूबर तक हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा में आयोजित होगी, में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।

संचालन प्रधानाचार्य विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत,  रमेश चंद्र बिष्ट द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

एथलेटिक्स मीट के सफल आयोजन में राजीव खाती, चंदन सिंह मेहरा, राहुल त्यागी, संतोष भट्ट, अजय चंद्र, गीता शर्मा, मृदुला, दिनेश चंद, शादाब, दिगंबर, सुनील कुमार, चंदराम, ममता जोशी, रितु, भगवती जोशी, कविता, कल्लू सिंह एवं यशपाल राणा का विशेष सहयोग रहा।

See also  केदारनाथ जा रही तीर्थयात्रियों की बस पलटी,बस में चीख-पुकार
error: Content is protected !!