रानीखेत। स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा में शासन के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे के कुशल नेतृत्व में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विषयक जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ0 बृजेश कुमार जोशी एवं डॉ0 धीरज सिंह खाती ने महाविद्यालय परिसर में घूम घूम कर विद्यार्थियों को समान नागरिक संहिता के मूल उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए UCC के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसी क्रम में प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों से समान नागरिक संहिता से अवगत होकर अपने अपने क्षेत्रों के नागरिकों को जागरूक करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ0 बी बी भट्ट, डॉ0 महिराज मेहरा, डॉ0 जे0 एस0 रावत, डॉ0 निधि पांडेय, डॉ0 बबीता कांडपाल, प्राध्यापक गण, कर्मचारीगण निवर्तमान छात्रसंघ सचिव प्रदीप कुमार एवं संयुक्त सचिव भाष्कर महरा उपस्थित रहे।