रानीखेत : नैनीताल बैंक की शाखा के नवीकृत परिसर का भव्य उद्घाटन

Share the News

रानीखेत। नैनीताल बैंक की रानीखेत शाखा के नवीकृत परिसर का उदघाटन जॉइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत  राहुल आनंद एवं बैंक के प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहनजी द्वारा रानीखेत स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत  राहुल आनंद एवं  निखिल मोहनजी ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उदघाटन से संबन्धित अन्य औपचारिकताएं पूरी की।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए  निखिल मोहनजी नें बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है।

 निखिल मोहनजी ने आगे बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंक के संचालक मंडल तथा बैंक ऑफ़ बड़ोदा के प्रबंध तंत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में बैंक ने अपना नया आयाम एवं मील का पत्थर स्थापित किया है।

इस अवसर पर आशीष भट्ट(उप क्षेत्रीय प्रबंधक हल्द्वानी),  प्रदीप सिन्हा (परिसर विभाग-प्रमुख), रानीखेत शाखा प्रबंधक  चेतन तिवारी सहित अनेक ग्राहक,बैंक के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

See also  हल्द्वानी : रिश्वतखोरी के मामले में वन दरोगा दोषी, तीन साल की सजा
error: Content is protected !!