गुरु-शिष्य के रिश्ते तार तार : होटल में 12वीं के छात्र के साथ संबंध बनाती थी महिला टीचर, शहर के कई होटलों में की अय्याशी

Share from here

भारत सहित दुनिया के कई देशों में गुरु-शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि शिक्षक वो कुम्हार होता है तो छात्र रूपी घड़े को आकार देता है और आगे चलकर छात्र दुनियाभर में खुद के साथ-साथ गुरु का भी नाम रोशन करता है।

लेकिन बीते कुछ दिनों से गुरु-शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। आए दिन गुरु-शिष्य के रिश्तों को तार-तार करने के मामले सामने आते रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है, जहां 12वी के छात्र के साथ मैडम का होटल में संबंध बनाने के मामला का खुलासा हुआ है। फिलहाल मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकाराी के अनुसार मामला गुरुग्राम के रेवाड़ी का है, जहां एक नामी स्कूल की शादीशुदा महिला ने अपने एक स्टूडेंट के साथ कई बार संबंध बनाए हैं। बताया जा रहा है कि लेडी टीचर होटल में कमरा बुक करवाती थी और अपना रिश्तेदार बताकर उसे कमरे तक ले जाती थी और यहां उसके साथ संबंध बनाती थी।

वहीं, इस बात का खुलासा भी हुआ है कि संबंध बनाने के बाद शिक्षिका छात्र को परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देती थी।

मामला सामने आने के बाद परत दर परत शिक्षिका के कई कारनामों का खुलासा हो रहा है। बताया गया कि महिला टीचर ने नाबालिग स्टूडेंट को क्लासवर्क के बहाने अपने घर बुलाया था।

इसी दौरान पहली बार छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। इसके लिए आरोपी महिला, छात्र को एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने का लालच देती थी। आरोप है कि महिला ने छात्र को बार-बार अपने घर और अलग-अलग होटलों में बुलाकर उनका यौन शोषण किया।

बताया जा रहा है कि महिला टीचर होटल में रूम बुक करने के लिए छात्र को अपना रिश्तेदार बताती थी। इस दौरान वो नकद पैसे देती थी, जिससे कि कोई डिजिटल सबूत न रहे।

वहीं, इस बीच महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था। इसके बाद टीचर धारूहेड़ा की एक सोसाइटी में नए घर में रहने लगी। अब उसने छात्र को घर पर बुलाकर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।

मामले की जानकारी होने पर नाबालिग छात्र के पिता ने 13 मार्च 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में कहा गया कि टीचर को छात्र की उम्र की पूरी जानकारी थी, लेकिन फिर भी उसने शैक्षणिक कार्य के बहाने उसका यौन शोषण किया।

पीड़ित छात्र के वकील ने बताया कि महिला टीचर और छात्र का परिवार एक ही सोसाइटी में रहता था, और यही से ये सिलसिला शुरू हुआ था।

टीचर ने छात्र को पढ़ाई के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद उसे अलग-अलग होटलों में ले जाकर भी यौन शोषण किया गया।


Share from here
See also  बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप सह नहीं पाई, 10000 फीट की ऊंचाई से बिना पैराशूट खोले कूद गई महिला
error: Content is protected !!