हल्द्वानी। योगा ट्रेनर ज्योति मेऱ और मासूम अंकित की हत्या मामले को लेकर पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत परिजनों को के साथ एसएसपी नैनीताल से मिलने पहुंचे थे।
वहां पर मौजूद हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव ने पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत और परिजनो महिलाओ के के साथ अभद्रता की और हरीश रावत को कॉलर खींचकर धक्का मारते हुए अंदर कर दिया।
जिसको देखकर महिलाओं में आक्रोश बढ़ गया जिन्होंने कोतवाली में हंगामा कर दिया 1 घंटे के बाद हरीश रावत को छोड़ा गया उन्होंने कहा पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय न्याय के लिए लड़ने वालों पर दुर्व्यवहार कर रही है मामले को दबाना चाहती है।
जनता की आवाज को दबाना चाहती है महिलाओ के साथ दूरव्योहार असहनीय है उन्होंने कहा यदि जल्दी से जल्दी इन घटनाओं का खुलासा नहीं होता है तो यह आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाया जायेगा।
पुलिस का व्यवहार बेहद शर्मनाक है मित्र पुलिस को अपने नाम के आगे मित्र शब्द हटा देना चाहिए।















