रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में इतिहास विभाग द्वारा विभागीय गतिविधियों के अंतर्गत “स्थानीय ऐतिहासिक महत्व” विषय पर सभी कक्षाओं में अध्यनरत इतिहास के विद्यार्थियों की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्थानीय इतिहास के महत्व के बारे में बताना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने किया, इस प्रतियोगिता में कुल 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉक्टर नमिता मिश्रा व डॉक्टर सुमित गढ़कोटी रही।
इस प्रतियोगिता में लगभग 60 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विभाग प्रभारी डॉ दीपा पांडे डॉ महिराज मेहरा डॉ पंकज प्रियदर्शी डॉ निधि पांडे उपस्थित रहे। इतिहास विभाग की विभागीय परिषद द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु बिष्ट एमए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय मानसी बीए द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान रुचि बिष्ट चतुर्थ सेमेस्टर तथा सांत्वना पुरस्कार पल्लवी कुंवारबी एम ए चतुर्थ सेमेस्टर ने हासिल किया।
अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने स्थानीय ऐतिहासिक महत्व की अनेक जानकारियां साझा करी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थानीय इतिहास के जानकारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के डॉ पंकज प्रियदर्शी ने किया तथा छात्रों की ओर से आंचल परगई ने किया।