हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में बुधवार हल्द्वानी में आयोजित किया गया।
जिसमें 5 जून 2024 को पटलोट के पास हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी घटनास्थल पर नैनीताल जिले के अपर जिलाधिकारी धारी एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा मृतक परिजनों को अस्वस्थ किया गया था कि प्रत्येक मृतक के परिवार को चार चार चार लाख रुपए सहायता दी जाएगी लिखित समझौता हुआ था।
लेकिन एक साल से अधिक का समय भी जाने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक जिला प्रशासन द्वारा मृतक परिजनों से किया गया वादा पूरा नहीं किया किया।
जिस कारण मृतकों के परिजन धरने के लिए मजबूर होना पड़ा धरना स्थल पर ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक हमेशा टूटे वादे करते हैं।
मृतक परिवार जनों के साथ उनके दुखों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं तथा उनकी मानवता मर चुकी है वरना एक विधायक की जिम्मेदारी क्या होती है उन्हें मालूम तो है लेकिन सत्ता के नशे में चूर है ।
जिस तरीके से उन्होंने फोटो खींचने में जल्दी बाजी की इस तरीके से शेष धनराशि दिलाते तो आज हमें आंदोलन नहीं करना पड़ता ।
धरना प्रदर्शन में हरीश रावत सुशील भट्ट N S बरगली संजय t c बेलवाल भगवान सिंह मेहरा प्रेम प्रकाश मटियाली प्रबल दरमबाल खिमेश पनेरू आदि लोग मौजूद थे।