नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण/झील प्राधिकरण पर हरीश पनेरु ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

Share the News

नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण / झील प्राधिकरण में हो रहे भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी एवं अनियमितता के खिलाफ हरीश पनेरु ने मुख्यमंत्री धामी को लिखा पत्र। प्राधिकरण पर लगाए गंभीर आरोप 

भीमताल‌। नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण में मनमाने ढंग से स्थानीय लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है ।

जिसमें भीमताल की दुकान एवं पुश्तैनी मकानों को सील किया जा रहा है जो कि कई वर्षों पहले बन चुके थे।

 जो मास्टर प्लान कई वर्षों पहले 2011 में समाप्त हो चुका है जो आज तक मास्टर प्लान का दुबारा सर्वे नहीं किया गया है।

भीमताल में बाहरी बिल्डरों द्वारा बड़े-बड़े होटल भवनों का निर्माण किया जा रहा है उनके लिए जिला विकास प्राधिकरण के कोई नियम नहीं हैं 

भीमताल के पुश्तैनी लोगों को जिला विकास प्राधिकरण आये दिन अलग-अलग नियमों का हवाला देकर परेशान कर रहा है।

जबकि भीमताल बाई पास मार्ग पर एक ही खेत नंबर पर दोहरे मापदंड अपनाकर एक व्यक्ति को चार मंजिल होटल भवनों बनाने की छूट दी है।

See also  कांग्रेस ने चुनाव आयोग का फूंका पुतला, BJP एजेंट होने का लगाया आरोप
See also  महाकुंभ में लगा दुनिया का सबसे बड़ा जाम, प्रयागराज से लेकर एमपी बॉर्डर तक फंसे लोग, 72 घंटों से रेंग रही गाड़ियां

वहीं दूसरे व्यक्ति को भवन ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया है।

यदि 25-05-2025 तक इस दोहरे मापदंड को समाप्त करने के निर्देश नहीं दिए गए तो जिला विकास प्राधिकरण एवं सरकार के खिलाफ स्थानीय जनता के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी संबन्धित विभाग की होगी।

error: Content is protected !!