रानीखेत में आरकेएसके कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। स्व. गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के. वर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) मिशन के तहत रानीखेत के इंटर कॉलेज में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. कमल किशोर, एमबीबीएस, एमएस, स्त्री रोग विशेषज्ञ और डॉ. दीपक शर्मा, एमबीबीएस, एमडी, सामुदायिक चिकित्सा ने किशोरावस्था के लड़कों और लड़कियों को स्वास्थ्य संवर्धन और रोग निवारण के महत्व के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, सर्वाइकल कैंसर के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन और किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करना था। जिससे वे अपने जीवन को स्वस्थ और सुरक्षित बना सकें। इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी और वे अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे।

इस अवसर पर तपेदिक इकाई, रानीखेत से गोविंद सिंह बिष्ट और आरकेएसके काउंसलर आकांक्षा रावत भी उपस्थित थे।

See also  उद्यान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन प्रबंधन द्वारा किए कुछ बदलाव-उद्यान अधीक्षक
error: Content is protected !!