हाथी के हमले में पति पत्नी ने गंवाई जान

Share from here

हाथी के हमले में जान गंवा चुके पति पत्नी के शव को पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से जंगल के किनारे मार्ग पर लाया गया

देहरादून। जौलीग्रांट में बुधवार को दर्दनाक घटना हो गई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह दोनों के शवों को जंगल के किनारे मार्ग पर लाया गया।

जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों के शवों को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में ले गई।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार (70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे।

तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।महिलाओं ने दी घटना की जानकारी

घटना सुबह की है, लेकिन जब दूसरी महिलाएं जंगल गईं तब उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया। फिर करीब तीन बजे लोग जंगल गए और शव बाहर निकले गए। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


Share from here
See also  दिल्ली‌ : छः बार के विधायक मोहन बिष्ट से पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू ने की शिष्टाचार भेंट, जीत की दी शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!