रानीखेत : “उच्च शिक्षा आपके द्वार” के तहत ऑनलाइन शिक्षा की दी गई जानकारी

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। “उच्च शिक्षा आपके द्वार” सोच को जन-जन तक पहुचाने के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत से डॉ0 जे0 एस0 रावत (क्षेत्रीय निदेशक),  रुचि आर्या (सहायक क्षेत्रीय निदेशक) एवं  उमाशंकर नेगी द्वारा “छात्र अभिप्रेरणा कार्यक्रम” के माध्यम से विभिन्न छात्रों को मुक्त एवं दूरस्त शिक्षा एवं ऑनलाइन शिक्षा की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत समस्त आगंतुको का स्वागत कर हुई, जिसके उपरांत श्रीमती रुचि आर्या द्वारा विश्विद्यालय स्तर से संचालित समस्त व्यवस्थाओं एवं विषय संबंधी सूचना प्रदान की गई। जिसके अलावा शिक्षार्थियों को दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश, ऑनलाइन परामर्श सत्र, परीक्षा केंद्र सम्बन्धी सुविधाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा करी गई।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 जे0 एस0 रावत द्वारा शिक्षा की महत्ता, क्रेडिट के स्थानांतरण, एन0ई0पी का प्रयोग कर एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्विद्यालय में प्रवेश लेने संबंधित जानकारी प्रदान की गई। यह भी अवगत कराया गया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्यन केंद्र एवं परीक्षा केंद्र पूरे राज्य के लगभग समस्त ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों को सहूलियत उपलब्ध करा रहे हैं जिससे की छात्र कहीं भी प्रवेश एवं परीक्षा दे सके।

यह भी बताया कि विश्विद्यालय द्वारा B.A, B.Sc, B.Com तथा M.A, M.Sc, M.Com, MSW तथा, BBA, MBA, BCA, MCA तथा B.Ed(ODL) , B.Ed एवं M.Ed (Special Education) तथा Ph.D तथा डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम सहित अनेक कोर्स संचालित होते हैं, जिनमें प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
छात्र अभिप्रेरणा कार्यक्रम का संपादन राजकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रानीखेत, अटल आदर्श राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, रानीखेत एवं बी एड विभाग (स्ववित्त पोषित) के सभागार में संपादित किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्‍पेश पाण्‍डे व महाविद्यालय के शिक्षक(बी0एड सहित) व कर्मचारीगण तथा इण्‍टर कॉलेज में प्राधानाचार्या श्रीमती विमला बिष्‍ट व समस्‍त शिक्षक व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन डॉ पंकज प्रियदर्शी( सहायक समन्‍वयक) द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट uou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

See also  अल्मोड़ा : अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह द्वारा फायर स्टेशन रानीखेत का किया गया निरीक्षण
error: Content is protected !!