पुलिसवालों के बीच थाने में ठांय-ठांय! इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को लगी गोली

Share the News

बरेली रेलवे जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में गोलीबारी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर जाने को लेकर सिपाहियों के बीच विवाद हो गया।

बताया जा रहा है कि कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें बीच-बचाव कर रहे इंस्पेक्टर परवेज अली और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना एक दिन पहले की है, लेकिन जीआरपी के पुलिस अधिकारियों ने पहले तो पूरे मामले को दबाने की कोशिश की। यही वजह है कि इसकी जानकारी देरी से सामने आ सकी है।

इस मामले में इंस्पेक्टर परवेज अली समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हैं कि यह हादसा है या किसी साजिश के तहत गोलीबारी हुई है। गोलीबारी की यह घटना बरेली रेलवे जंक्शन स्थित जीआरपी थाने की है। जिसने जीआरपी महकमे में हड़कंप मचा दिया है।

बताया जा रहा है कि यहां बीती रात ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर जाने के दौरान सिपाहियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तमंचे निकल आए और फायरिंग शुरू हो गई।

थाने में मौजूद इंस्पेक्टर परवेज अली बीच-बचाव करने आगे आए, और इसी दौरान हुई फायरिंग में इंस्पेक्टर परवेज अली और कांस्टेबल छोटू को गोली लग गई।

गोली चलते ही पूरे जीआरपी थाने में हड़कंप मच गया। वहीं, फायरिंग करने वाला कांस्टेबल मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना जीआरपी अधिकारियों को दी गई। जांच के बाद इंस्पेक्टर जीआरपी बरेली परवेज अली, कांस्टेबल मोनू मनोज और छोटू को निलंबित कर दिया गया है

See also  पर्यटन सीजन में चरमराती यातायात व्यवस्था शासन व प्रशासन की नाकामी - हरीश पनेरु
error: Content is protected !!