पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं में शिक्षा का आत्मविश्वास जगाने की पहल: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय और बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानीखेत में प्रेरणादायी कार्यक्रम
रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय और बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानीखेत में आयोजित छात्र अभिप्रेरणा कार्यक्रमों ने स्थानीय युवाओं में उच्च शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थी भी आधुनिक शिक्षा एवं करियर के अवसरों को समझ सकें और अपने भविष्य को नए दृष्टिकोण से गढ़ सकें।
कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक रुचि आर्या और उमाशंकर नेगी ने विद्यार्थियों को बताया कि विश्वविद्यालय किस प्रकार से ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को उच्च शिक्षा तक पहुँचाने के लिए विशेष योजनाएँ संचालित कर रहा है।
उन्होंने समझाया कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और समाज परिवर्तन का साधन भी है।
वक्ताओं ने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि आज के दौर में करियर निर्माण के लिए तकनीकी और व्यावसायिक दक्षता का होना अनिवार्य है।
इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे पाठ्यक्रम न केवल रोजगार की दिशा खोलते हैं, बल्कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर नवाचार और उद्यमिता के लिए भी प्रेरित करते हैं।
रुचि आर्या ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्र अपनी लगन और दृढ़ संकल्प के दम पर किसी भी प्रतिस्पर्धा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते वे नियमित रूप से अपने कौशल को निखारने की दिशा में कदम बढ़ाएँ।
वहीं, श्री उमाशंकर नेगी ने डिजिटल माध्यमों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से आग्रह किया कि वे ऑनलाइन संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करें और वैश्विक स्तर की शिक्षा को अपने गाँव तक ले आएँ।
इन कार्यक्रमों की विशेषता यह रही कि यहाँ विद्यार्थियों को व्यावहारिक उदाहरणों के साथ यह बताया गया कि कैसे शिक्षा उन्हें न केवल बेहतर करियर दिला सकती है, बल्कि समाज और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा प्रदान कर सकती है।
समापन अवसर पर विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण, स्थानीय लोग और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में इस बात पर सहमति जताई कि ऐसे आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उन्हें अपने सपनों को साकार करने का आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।
