विश्व पर्यावरण दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत द्वारा (एक पेड माँ के नाम) किया गया पौधारोपण

Share the News

रानीखेत। विश्व पर्यावरण दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत के समस्त स्टाफ व छात्र – छात्राओं द्वारा 50/5 देवदार के पेड और 5० गुलाब के पौधे व 50 संतरे के पौध प्राचार्य डी. एस राजा को व उपप्रचार्य राजय कुमारी तिवारी के इवारा पैधारोपड किया गया।

See also  अल्मोड़ा : पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान के प्रथम वार्षिकोत्सव का मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने किया उद्घाटन
error: Content is protected !!