रानीखेत : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छावनी परिषद द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम व ओपन जिम का शुभारंभ

Share from here

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छावनी परिषद रानीखेत द्वारा स्मृति वन मे पौधारोपण कार्यक्रम व ओपन जिम का मुख्य अतिथि बिग्रेडियर संजय कुमार यादव ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। जिसमे युवा निःशुल्क व्यायाम कर सकेगे।

बता दे कि छावनी परिषद द्वारा पूर्व मे “प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने” के विषय मे छावनी इण्टर कॉलेज, रानीखेत में अन्तरविद्यालयी कला प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर एवं सीनियर वर्ग के अन्तर्गत किया गया था। जिसमें 65 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सीनियर वर्ग मे अर्नव भट्ट, आर्मी पब्लिक स्कूल प्रथम, अंकित पाण्डे आर्मी पब्लिक स्कूल द्वितीय, तन्मय खाती आर्मी पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। वही जूनियर वर्ग मे अदिति, केन्द्रीय विद्यालय प्रथम, संध्या काण्डपाल केन्द्रीय विद्यालय द्वितीय, अमान कनौसा कान्वेन्ट तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुख्य अतिथि बिग्रेडियर संजय कुमार यादव द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

बिग्रेडियर संजय कुमार यादव ने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड रानीखेत द्वारा हर साल ये प्रयास रहता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जिसमें से वृक्षारोपण एक है। पिछले साल 12000 पेड़ लगाए गए थे।

इस साल भी लगभग 12000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन नए ओपन जिम लगाए गए हैं, योग के लिए नए नए प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। पूरे कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा शहर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है।

ये कार्यक्रम 21 जून तक चलेंगे और आशा है कि आम जनता इसके अंदर भागीदार बनेगी, और खुशी से पार्टिसिपेट करेगी ताकि रानीखेत एक साफ सुन्दर शहर बन सके।

इस अवसर पर मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला, सहायक रक्षा सम्पदा अधिकारी एस.के. श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी रमा नेगी, एस.डी.ओ. महेश बिष्ट, चिकित्साधिकारी डाँक्टर पवन तिवारी, राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र पंत, वन क्षेत्राधिकारी कमल सिंह फर्त्याल, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, मानचित्रकार कृपाल सिंह माहरा, जे.ई. गोपाल सिंह बिष्ट, स्वच्छता निरीक्षक चन्दन कुमार, चुंगी अधीक्षक गोपाल राम, स्टोर कीपर चंद्रभानु राणा, अकील अहमद, देवेंद्र राणा, धन सिंह, एलिजाबेथ पैट्रिक सहित छावनी परिषद कर्मचारीगण व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।


Share from here
See also  मंत्री की बहू की हत्या, बिस्तर पर साथ में सोया मिला बॉयफ्रेंड, पति भी कमरे में मौजूद, तीनों का हाल देखकर चौंक गई पुलिस
error: Content is protected !!