ठंड में निर्धन परिवारों को तकलीफ से बचाने के लिए है कैलाश पंत ने कैंप लगा बांटे रजाई कंबल
रानीखेत। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भीषण ठंड में राहत दिलाने के मकसद से उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) कैलाश पंत ने कैंप लगा कर जरूरतमंद लोगों को रजाई तथा कंबल वितरित किए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय श्रमिक वर्ग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। क्षेत्रवार कैंप लगाकर गरीब परिवाराें को गरम लिहाफ उपलब्ध कराने का यह अभियान सर्दी समाप्त होने तक चलता रहेगा।
अपने अभियान की शुरूआत श्री पंत ने मिशन इंटर कालेज से की। वहां पर दर्जा राज्य मंत्री ने 45 गरीब परिवारों को रजाइयां तथा कंबलों का वितरण किया गया। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में शिविर लगाकर आर्थिक रूप से कमजोर 22 परिवारों को राहत सामग्री बांटी। बच्चों की मांग पर कुछ को क्रिकेट किट भी वितरित किए गए।
दर्जा राज्यमंत्री कैलाश पंत का कहना है कि असहनीय सर्दी में निर्धन परिवारों को तकलीफ का सामना न करना पड़े, इसके लिए यह निस्वार्थ जनसेवा अभियान शुरू किया गया है।
जनसेवा मे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश पंत, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री विमला रावत, प्रधानाचार्य हेमंत अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या उमा रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दीप भगत, जिला महामंत्री सुनीता डाबर, महेश उप्रेती, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, रेखा आर्या, अनु सोनकर, मीना वर्मा, देवेश खुल्बे, संदीप खुल्बे, सोनम आर्या, शीला मेहता, लोकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।


