कौशलम ग्रैंड फिनाले एवं इंद्रमणि बड़ोनी की जयंती माता-धाम से मनाई गई।
रिपोर्टर गोविंद राणा
पिथौरागढ़। विर्थी में कौशलम गैड फिनाले में बच्चों ने अपने हाथ से बनाया पेंट्रिग, सेपन काष्ठकला, कुमाऊंनी विज्ञान की स्टॉल जगह दी।
विद्यालय के छात्र-शिक्षक एवं अभियंता द्वारा खरीदा गया एवं इंद्रमणि कारपोनी जयंती पर
विद्यालय में सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सभा का संचालन वीरेन्द्र कुमार ने किया तथा वैद्य खड़क सिंह धामी ने सभी शिक्षक एवं शिष्यों के प्रमुख की भूमिका निभाई।
ग्रैंड फिनाले महावीर चक्र विजेता दीवान सिंह दानू रा0इ0का0 विर्थी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।