हल्द्वानी : ललित जोशी ने भाजपा पर आईटीआई गैंग की शरण में होने का लगाया आरोप

Share the News

हल्द्वानी। कांग्रेस और भाजपा में दिलचस्प मुकाबले के बीच कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा पर आईटीआई गैंग की शरण में होने का आरोप लगाया।

ललित जोशी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पत्रक बांटने के लिए भाजपा की शरण की एक गैंग ने रोकने का काम किया है। जो की हल्द्वानी शहर की स्वच्छ राजनीति के लिए घातक है।

मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि विपक्षी पार्टी में भी कई अच्छी लोग हैं उनसे मेरा आग्रह है कि राजनीति के बीच अगर अराजक तत्वों का बोलबाला होगा तो हमारे शहर की फिजा खराब होगी।

इसलिए चुनाव को चुनाव की तरह लड़ा जाना चाहिए। ललित जोशी ने कहा कि शहर के लोगों को पता है, कि आखिर कौन सा गैंग कहां काम कर रहा है ऐसे में समर्थन और कार्यकर्ता राजनीति करें ठीक है लेकिन गैंग और गुंडो के बल पर अराजकता नहीं होनी चाहिए।

See also  हल्द्वानी : कल मेयर, पालिकाध्यक्ष व पार्षदों प्रत्याशियों की खुलेगी किस्मत
error: Content is protected !!