अल्मोड़ा : जैंती में स्व. राम सिंह धौनी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, सिलपड़ इलेवन ने फाइनल जीतकर उठाई ट्रॉफी

Share the News

जैंती क्षेत्र में आयोजित स्वर्गीय  राम सिंह धौनी स्मृति मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  कुंदन कुंजवाल व  जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीपक प्रतियाल रहे

अल्मोड़ा। जैंती क्षेत्र में आयोजित स्वर्गीय  राम सिंह धौनी स्मृति मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि  दीपक सिंह फर्त्याल (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, डोल) रहे।
फाइनल मुकाबला सिलपड़ इलेवन और रैम्बो क्लब जैंती के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलपड़ इलेवन ने निर्धारित ओवरों में 155 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रैम्बो क्लब जैंती की टीम सिलपड़ इलेवन की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 77 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह सिलपड़ इलेवन ने यह मुकाबला 78 रनों से जीतकर प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  कुंदन कुंजवाल एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  दीपक प्रतियाल भी उपस्थित रहे।

अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल और अनुशासन की ओर प्रेरित करती हैं तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं।

उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की अपील की।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आयोजन समिति, स्थानीय युवाओं एवं खेल प्रेमियों का विशेष योगदान रहा। मैच के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

See also  59 लाख वोटर हटे, Mamata के भवानीपुर में 45 हज़ार फर्जी मतदाता!
error: Content is protected !!