भीमताल। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन तिकोनिया चौराहा भीमताल में आयोजित किया गया ।
जिसमें स्थानीय प्रशासन द्वारा आए दिन हो रहे जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने स्थानीय बेरोजगारों को पुलिस प्रशासन द्वारा उनको बेरोजगार करने एवं भीमताल में गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग की गई।
धरना स्थल तक तिकोनिया चौराहा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों एवं मातृ शक्ति ने भाग लिया तथा जमकर नारेबाजी प्रशासन के खिलाफ की जिसमें गूंगा बहरा प्रशासन होश में आओ भ्रष्ट शासन होश में आओ ।
नाव चलाने वालों को परेशान मत करो लोगों का उत्पीड़न बंद करो बंद करो रेस्टोरेंट संचालक उत्पीड़न बंद करो जाम से मुक्ति दिलाओ आदि नारे लगाए गए।
धरना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष भीमताल एवं तहसीलदार नैनीताल द्वारा नाव चालकों के लिए पुरानी व्यवस्था लागू करने पर मांग मान ली गई तथा जाम से निजात दिलाने के लिए रामलीला मैदान भीमताल तथा अन्य कहीं पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
यह भी समझौता हुआ कि स्थानीय बेरोजगारों को किसी भी तरीके से परेशान नहीं किया जाएगा बाहरी लोगों का सत्यापन कर ही हुए क्षेत्र में व्यापार कर पाएंगे अवैध रूप से रह रहे लोगों को या तो सत्यापन करना पड़ेगा अन्यथा अपना कारोबार बंद करना पड़ेगा।
पूर्व दर्जा राजी मंत्री हरीश पनेरु संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल एवं तहसील लाल नैनीताल थाना अध्यक्ष भीमताल को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी की किसी भी हाल पर व्यवस्था तानाशाही उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
अगर प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो एक सप्ताह बाद भीमताल बाजार बंद सहित उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर पीसी नौगाई सौरभ रौतेला आशा आर्य निर्मला आर्य गीता देवी हीरा वल्लभ योगेश कुमार रोहित बिष्ट पंकज कुमार प्रतिभा जोशी जगदीश कोटिया महेश बेस्ट अमन कुमार दीपक कुमार योगेश सूरज आर्य निखिल आर्य सचिन कुमार गोकुल मेलकानी कमल शर्मा सहित सेकंड लोगों ने धरना प्रदर्शन एवं उग्र होकर नारेबाजी की।