रानीखेत : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर सीमांत मुख्यालय में

Share the News

रानीखेत। भारत सरकार, गृह मंत्रालय के तत्वाधान में व श्री अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत (उत्तराखंड) के निर्देशन में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर सीमांत मुख्यालय रानीखेत में दिनांक 30.08.2025 से 31.08.2025 तक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसके अंतर्गत सीमांत मुख्यालय रानीखेत में आज दिनांक 30.08.2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वॉकथॉन , रस्सा कस्सी एवं व्यायाम का आयोजन कर खेलो का उत्सव मनाया।

वॉकथॉन और रस्सा कस्सी का शुभारंभ श्री दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक) सीमांत मुख्यालय रानीखेत के द्वारा किया गया ।

वॉकथॉन का आयोजन सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, परिसर के मुख्य द्वार से गनीयाधौली होते हुए पाली नडुली से वापस सशस्त्र सीमा बल परिसर में समापन किया गया ।

राष्ट्रीय खेल दिवस के नारे “हर गली हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान” व “खेलें भी खीले भी” के साथ वॉकथॉन द्वारा आम नागरिकों एवं स्कुली बच्चों के बीच राष्ट्रीय खेल दिवस का प्रचार प्रसार किया एवं उन्हे खेलों से जुडने के लिए प्रेरित भी किया गया।

रस्सा कस्सी प्रतियोगिता मे अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक श्री दुर्गा बहादुर सोनार ने कहा के “ खेल केवल शारीरिक शक्ति ही नहीं बल्कि मानसिक दृढ़ता , अनुसाशन और टीम भावना का भी निर्माण करता है।

  इस आयोजन में  दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक),  देबासिस पाल (कमांडेंट),  कुमार सुंदरम (द्वितीय कमान अधिकारी),  अनिल कुमार जोशी (उप कमांडेंट),  प्रभाकर (उप कमांडेंट), बिकाश कुमार सिंह(उप कमांडेंट),  जसवीर सिंह, (अधिशासी अभियंता),  संजीव डिमरी (सहायक कमांडेंट),  राहुल कुमार राय (सहायक कमांडेंट),  गोविंद सिंह बोरा (सहायक कमांडेंट) व अन्य जवानों ने प्रतिभाग किया।

See also  भीमताल : पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में स्थानीय लोगों एवं मातृ शक्ति ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
error: Content is protected !!