रामनगर में बड़ा हादसा टला: रोडवेज बस सड़क किनारे फंसी, ड्राइवर की सूझबूझ से बचीं 30 यात्रियों की जान, 7 घायल

Share the News

रामनगर बड़ा हादसा टला; बाइक सवार को बचाने में सड़क किनारे धंसी रोडवेज बस, मची चीख पुकार

रामनगर। शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। हल्द्वानी से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीटीसी) की रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी। चालक की सतर्कता और सूझबूझ से बस पलटने से बच गई, जिससे बस में सवार करीब 30 यात्रियों की जान बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज बस संख्या UK04 PA 1681 हल्द्वानी से रामनगर और हरिद्वार होते हुए देहरादून जा रही थी। जैसे ही बस रामनगर के बेलगढ़ क्षेत्र के पास पहुंची, अचानक एक मोटरसाइकिल सवार बस के सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने तत्काल ब्रेक लगाए और बस को साइड की ओर मोड़ दिया। इस दौरान बस सड़क किनारे एक कच्चे रास्ते से टकराकर एक ओर झुक गई।

बस के अचानक रुकने और झुकने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय बस में 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 6 से 7 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।

यात्रियों ने बस चालक की सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि यदि चालक ने समय रहते निर्णय नहीं लिया होता तो बस के पलटने या खाई में गिरने का खतरा था, जिससे बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बस के सड़क किनारे फंसने के कारण कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने क्रेन और स्थानीय सहायता से बहाल कराया। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

See also  उत्‍तराखंड के बेरोजगारों के पास बंपर भर्ती का मौका ; कैबिनेट लगा सकती है मुहर
error: Content is protected !!