उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल: 11 अफसरों को प्रमोशन, 11 के तबादले

Share the News

एंजेल चकमा केस की SIT से हटे भास्कर लाल शाह

CO से लेकर ASP तक अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव, नरेन्द्र पंत बने एसपी, हल्द्वानी अभिसूचना भेजे गये

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई पुलिस अधिकारियों के तबादले और प्रमोशन की सूची जारी की है। गृह विभाग के सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी आदेश के अनुसार जहां 11 पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है, वहीं 11 अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

इस तबादला सूची में सबसे अहम नाम एंजेल चकमा मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी का नेतृत्व कर रहे क्षेत्राधिकारी (CO) भास्कर लाल शाह का है। उन्हें विकास नगर से हटाकर सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भास्कर लाल शाह त्यूणी क्षेत्र के भूठ गांव में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम का भी हिस्सा थे।

वहीं CO रैंक के वरिष्ठ अधिकारी नरेन्द्र पंत को पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर प्रमोट किया गया है और उन्हें अभिसूचना हल्द्वानी में तैनाती दी गई है।

चार अपर पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर

शासन द्वारा जारी सूची में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के चार अधिकारियों — शाहजहां जावेद खान, जोधराम जोशी, राजन सिंह और कमला बिष्ट को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन्हें क्रमशः यातायात निदेशालय, उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, पीएसी मुख्यालय और पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।

CO रैंक के 10 अधिकारियों को प्रमोशन

इसके अलावा CO रैंक के अधिकारियों दीपक सिंह, विवेक कुमार, जूही मनराल, अंकुश मिश्रा, पूर्णिमा गर्ग, आशीष भारद्वाज, अविनाश वर्मा, दीपशिखा अग्रवाल, शांतनु पाराशर और अनुषा बडोला को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन देते हुए नई तैनाती दी गई है।

इन अधिकारियों का भी तबादला

तबादला सूची में CO वंदना वर्मा, योगेश चंद, ओशिन जोशी, मनोज असवाल, बलवंत सिंह रावत और गोपाल दत्त जोशी के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें नई जगहों पर तैनात किया गया है।

पुलिस विभाग में हुए इस बड़े फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, खासतौर पर एंजेल चकमा हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी के नेतृत्व में बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

See also  अमेरिका ने ईरान को दिया कभी ना भूलने वाला दर्द, 3 परमाणु ठिकानों पर किया हमला; फोर्डो शहर को मिट्टी में मिलाया
error: Content is protected !!