भीमताल : ओखलकांडा के छिड़ाकान–अमजड–अधौड़ा सड़क निर्माण कार्य को लेकर राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक, गुणवत्ता सुधार पर बनी सहमति

Share the News

 भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के ड़ाकान–अमजड–अधौड़ा सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत हो रहे गुणवत्ताविहीन डामरीकरण कार्य को लेकर अधौड़ा, डूंगरी और डालकन्या क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु, प्रधान प्रतिनिधि अधौड़ा बबलू महरा, ग्राम प्रधान डूंगरी दीपक भट्ट, सरपंच प्रतिनिधि अधौड़ा भगवान महरा, तथा डूंगरी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश भट्ट सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

बैठक में सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई एन. सी. उपाध्याय, जेई अमित बोरा, तथा ठेकेदार सुरेंद्र ढेक की उपस्थिति में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर चर्चा की गई। आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण कार्य तभी जारी रहेगा जब निम्न सुधारात्मक बिंदुओं का पालन किया जाएगा—

निर्माण कार्य के लिए सहमति के प्रमुख बिंदु:

पूर्व में कराई गई सोलिंग जहां खराब हो गई है, उसे तुरंत ठीक कराया जाए।

डामरीकरण कार्य सही तकनीक से किया जाए — यानी पानी का पर्याप्त छिड़काव, रोलर का प्रयोग और गर्म कोलतार डालने के बाद ही डामर बिछाया जाए।

पुरानी दीवारों की मरम्मत प्राथमिकता के साथ की जाए।

जिन दीवारों का बेस कमजोर है, उन्हें मानक के अनुरूप पुनः बनाया जाए।

सड़क पर डाला जाने वाला डामर गुणवत्ता युक्त और मानक के अनुसार होना चाहिए।

ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि उपरोक्त बिंदुओं पर निर्धारित समय में सुधार नहीं किया गया, तो निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया जाएगा।

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में केवल गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य ही स्वीकार्य होगा, किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति, एन. सी. उपाध्याय सहायक अभियंता, पीएमजीएसवाई, अमित बोरा (जेई), हरीश पनेरु, पूर्व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी, दीपक भट्ट ग्राम प्रधान, डूंगरी, बबलू महरा प्रधान प्रतिनिधि, अधौड़ा, भगवान महरा सरपंच प्रतिनिधि, अधौड़ा, कैलाश भट्ट सरपंच प्रतिनिधि, डूंगरी, धर्मानंद शर्मा ईओ सेवानिवृत, नंदन महरा पूर्व सरपंच, जीवन कांडपाल पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, कमल शर्मा पूर्व सरपंच, चंदू रावत, आदर्श कांडपाल, दिगंबर महरा, कमल पनेरु, रमेश शर्मा, गोपाल महरा, धर्म सिंह महरा, विपिन पनेरु, पंकज परगांई, राजू पनेरु, दीवान राम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

See also  नैनीताल : उच्च न्यायालय ने खनन से आई दरारों के मामले का स्वतः संज्ञान लेकर की सुनवाई
error: Content is protected !!