विकासखण्ड ताड़ीखेत मे क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सखी बाजार का किया शुभारंभ।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
नैनीताल। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद की पहल पर शुरू किए गए सखी बाजार का ताड़ीखेत बाजार मे रिबन काटकर शुभारंभ किया।
बता दे कि ताड़ीखेत बाजार में स्थित इस सखी बाजार में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को अपने उत्पादों को विक्रय करने का उपयुक्त स्थान दिया गया है। इस केंद्र में महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों, स्थानीय फलों एवं सब्जियों का विक्रय महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा।
जिलाधिकारी एवं विधायक ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी। महिलाओं को बाजार ढूंढना नहीं पड़ेगा। उनके उत्पादों को उचित दाम मिल सकेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी महिलाओं को एक बाजार देने का प्रयास किया गया है। इससे एक तो महिलाओं को रोजगार मिलेगा और स्थानीय लोगों को ताजी सब्जियों मिलेंगी।
वही महिला उत्थान एवं महिला सशक्तीकरण को लेकर जनपद में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सखी बाजार मुख्यमंत्री जी के महिला सशक्तिकरण के विज़न में सकारात्मक योगदान देगा।
संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने कहा कि उनके द्वारा ताड़ीखेत विकासखंड के अंतर्गत 3 स्थानों पर ऐसे बाजार बनाने पर कार्य किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर ताड़ीखेत बाजार में इसकी स्थापना की गई है। इसकी सफलता को देखते हुए अन्य जगहों पर भी ऐसे ही महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए बाजार स्थापित किए जाएंगे, जिससे महिलाओं की आर्थिकी को बढ़ावा दिया जा सके।
विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि हमारी सरकार का जो लक्ष्य है और आमंत्रण भी है, की हमारी जो महिलाए है उनको अपने पैरों पर खड़ा किया जाय, और यूको स्वरोजगार दिया जाय।
इसी के तहत हमारे जिलाधिकारी और सयुंक्त मजिस्ट्रेट ने बहुत अच्छा प्रयास यहां पर किया है। हमने उनसे अनुरोध किया था कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक दुकान यहा पर खोली जाय, एक स्टॉल खोला जाए, जिसमें यहां के जो उत्पाद हैं, जो महिला समूह हैं जो यहां पर राखी बना रहे हैं, बगट के उत्पाद हैं, उनको यहा पर बेचेंगे।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, तहसीलदार दीपिका आर्या, नायब तहसीलदार राजेन्द्र अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तारा चंद सहित ब्लॉक मुख्यालय के समस्त कर्मचारीगण व विभिन्न समूहों से जुडी महिलाए उपस्थित रहे।
