32 साल की एक महिला अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई, और फिर उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की थी।
जेड डैमरेल नाम की यह महिला एक अनुभवी स्काईडाइवर थी, उसने ब्रेकअप के ठीक एक दिन बाद 10,000 फीट की ऊंचाई से बिना पैराशूट खोले छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही जेड की मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, साउथ वेल्स की रहने वाली डैमरेल छह महीने से 26 वर्षीय बेन गुडफेलो के साथ रिलेशनशिप में थीं, जो खुद भी स्काईडाइवर हैं. साथ में स्काईडाइविंग का जुनून, क्रिसमस से पहले से ही एयरफील्ड के पास किराए पर दी गई एक प्रॉपर्टी में साथ रहना और फिर अचानक सब खत्म. सोचिए उस महिला पर क्या बीती होगी, जो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
दोस्तों का कहना था कि बेन और डैमरेल दोनों एक-दूजे के लिए ही बने थे. दोनों हमेशा साथ ही रहते थे, और एक रात सब कुछ बदल गया. बेन ने ब्रेकअप कर लिया, और अगले ही दिन डैमरेल का इस तरह से चले जाना बहुत ही दुखद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में इसे दुखद दुर्घटना माना गया, लेकिन बाद में पता चला कि डैमरेल ने जानबूझकर अपना पैराशूट नहीं खोला था. वहीं, जांच में भी डाइविंग उपकरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली।
डैमरेल के दोस्तों का कहना है कि पुलिस को कपल के हाल ही में हुए ब्रेकअप का जिक्र करते हुए एक सुसाइड नोट मिला है।
बता दें कि 120 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गिरने से डैमरेल की मौके पर ही मौत हो गई. 400 से ज्यादा छलांगें लगाने वाली इस अनुभवी स्काईडाइवर ने इस साल 80 से अधिक छलांगें लगाई थीं।