रानीखेत : सजस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय द्वारा ‘मेरी लाइफ’ कार्यक्रम आयोजित

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त मुख्यालय रानीखेत में श्री दुर्गा बहादुर सोनार, उप महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय रात्रीोत के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल, के जवानी व अधिकारियों द्वारा भारत सरकार के बहुउद्‌देश्यीय कार्यक्रम ‘Meri LiFE’ के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रवला के क्रम में स्वास्थ्य जागरूकता की आवश्यकता को केन्द्र में स्वकर साईकिल रैली का आयोजन किया गया।

प्रधान मंत्री के “फिटनेस की खुराक, आधा पंटा रोज़” के आह्वान के अनुरूप, साइकिल चलाना एक लोकप्रिय फिटनेस गतिविधि बन गई है, जो स्वास्थ्य को स्थिरता के साथ जोड़ती है।

इस भावना को आगे बढ़ाते हुए, फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत 27 जुलाई, 2025 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) के सहयोग से पूरे भारत में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का एक विशेष संस्करण आयोजित किया गया।

रैली को उप महानिरीक्षक दुर्गा बहादुर सोनार, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्वाना किया गया। उन्होंने जवानों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य व पर्यावरण हमारे जीवन व हमारी धरती के आधार है और साईक्लिंग करना तथा पैदल चलना अच्छे स्वास्थ्य हेतु बहुत आवश्यक है तथा इन्हें दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए।

इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल, के अधिकारियों/जवानों एंव स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा साइकिल रैली सीमांत मुख्यालय सनीखेत से प्रारम्भ कर गांधी चौक स्त्रीडयेत तक आयोजित की गयी। इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

इस मौके पर  देबाशीस कमांडेंट (संचार),  कुमार सुंदरम द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अनिल कुमार जोशी, उप कमांडेंट (संचार), उप कमांडेंट श्री प्रभाकर, श्री संजीव डिमरी सहायक कमांडेंट, व जवानों के साथ स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

See also  हल्द्वानी: साका पंजा साहिब की झांकी को देख भावुक हुए लोग
error: Content is protected !!