स्कूटी से चरस तस्करी कर रहे युवक को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share the News

एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में नशा तस्करों पर कार्यवाही लगातार जारी

स्कूटी से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार

SOG एवं हल्द्वानी पुलिस ने भारी मात्रा में चरस संग किया गिरफ्तार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव व एसओजी प्रभारी  संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग मटर गली एंजल कलेक्शन के पास स्कूटी UK04AE-6391 में सवार नर सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र दीवान सिंह निवासी बडौन खन्स्यु को चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

अभियुक्त से 1 किलो 100 ग्राम चरस व स्कूटी संख्या UK 04AE 6391

See also  हल्द्वानी : कल मेयर, पालिकाध्यक्ष व पार्षदों प्रत्याशियों की खुलेगी किस्मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!