राष्ट्रव्यापी श्रमदान अभियान : आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत में हुआ सफल आयोजन

Share the News

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की थीम पर आधारित राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत में प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर केंद्रित आकर्षक प्लेकार्ड्स तैयार किए। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स (JD/JW), शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।

रैली में बच्चों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाते हुए नागरिकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। यह रैली ANO भूपेंद्र परिहार तथा देव सिंह बिष्ट एवं गरिमा भंडारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

रैली के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने मिलकर ह्यूमन चेन बनाई और सामूहिक रूप से “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” का संदेश दिया।

विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर यह संकल्प लिया कि स्वच्छता केवल एक सरकारी अभियान न होकर प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।

कार्यक्रम ने विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों में सामूहिक जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना को सशक्त रूप से व्यक्त किया।

See also  हरक सिंह रावत का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भाजपा ने खनन माफिया के पैसे से बनाई 30 करोड़ की एफडी
error: Content is protected !!