रानीखेत : आर्मी पब्लिक स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया NCC Day 2025

Share the News

रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में 79 उत्तराखण्ड बटालियन NCC, नैनीताल के निर्देशानुसार NCC Day 2025 गरिमा, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का थीम “NCC Raising Day Celebration” रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में Flag Hoisting और NCC Song के साथ हुई। कैडेट्स ने परेड एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से NCC के आदर्शों—अनुशासन, राष्ट्रसेवा और एकता—को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय में Tree Plantation Drive, Health & Hygiene Awareness Campaign, Painting Competition, तथा Speech on NCC Organisation जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

NCC कैडेट श्रव्या और तनुजा ने भी एनसीसी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए NCC की उपयोगिता, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण में उसकी भूमिका को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में ANO भूपेंद्र परिवार, देव सिंह बिष्ट, तथा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक हेमचंद पंत, सैम स्मिथ, त्रिभुवन कांडपाल, गरिमा भंडारी, सुंदर चौहान सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। सभी ने कैडेट्स के अनुशासन, उत्साह और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

See also  सुहागरात पर पति का कत्ल करने वाली खुशी तिवारी निकली 'शाहिदा बानो
error: Content is protected !!