महाविद्यालय रानीखेत में एनसीसी रैंक सेरेमनी का भव्य आयोजन

Share the News

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में एनसीसी रैंक सेरेमनी का भव्य आयोजन

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। स्वर्गीय जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज एनसीसी कैडेट्स की रैंक सेरेमनी का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 79 यूके बटालियन एवं 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडे, 24 यूके गर्ल्स बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) लक्ष्मी देवी एवं 79 यूके बटालियन के एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) शंकर कुमार ने कैडेट्स को रैंक प्रदान की। प्राचार्य डॉ. पांडे ने सभी रैंक प्राप्त कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय में एनसीसी द्वारा किए जा रहे अनुशासनात्मक एवं सामाजिक कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी समर्पण भावना से कार्य करने की आशा व्यक्त की।

रैंक प्राप्त करने वाले कैडेट्स में 24 यूके गर्ल्स बटालियन की गरिमा फर्त्याल (सीनियर अंडर ऑफिसर), दीक्षा रावत एवं वर्षा रौतेला (अंडर ऑफिसर) शामिल हैं। वहीं 79 यूके बटालियन एनसीसी से विवेक पंत (सीनियर अंडर ऑफिसर), मनोज अधिकारी एवं दिव्या नेगी (अंडर ऑफिसर) को रैंक प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त मोहित फर्त्याल, रक्षा मेहरा, संदीप सिंह, निकिता बिष्ट, भावना बिष्ट एवं चांदनी धपोला को भी रैंक प्रदान की गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ. प्राची जोशी, डॉ. दीपा पांडे, डॉ. रश्मि रौतेला, डॉ. निधि पांडेय, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. हिमानी नेगी, डॉ. बी. के. जोशी, डॉ. सी. एस. पंत सहित अन्य प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

See also  बेड़ियों से जकड़े अमेरिका से भारत पहुंचे अप्रवासी भारतीय, ऐसे सलूक पर उठ रहे सवाल
error: Content is protected !!