सोनम सा शातिर कोई नहीं! 9 लाख कैश, लाखों के गहने लेकर गई हनीमून.पलान जानकर होश उड़ जाएँगे

Share from here

मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम उत्तर प्रदेश में मिल गई है. सोनम गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके के एक ढाबे पर मिली है. नंदगंज थाना पुलिस ने महिला को वनस्टाप सेंटर भेज दिया है।

इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लापता सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा की हत्या कराई है।

आपको बता दें कि परिजन लगातार मेघालय सरकार पर आरोप लगा रहे थे. वहीं, मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेटर लिखा था. जिस पर सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखा था। सीबीआई मामले की जांच करती उससे पहले ही सोनम उत्तर प्रदेश में मिल गई है।

मावलखियात के एक गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया था कि उन्होंने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात तक 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने जोड़े को पहचान लिया क्योंकि उन्होंने पिछले दिन उन्हें नोंग्रियात तक उतरने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा था।

चारों पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी. चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं।

सोनम से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है, सोनम ही बताएगी कि आखिर उसके और राजा के साथ शिलांग में क्या हुआ था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनम रघुवंशी जब अपने हनीमून पर गई तब अपने सारे गहने अपने साथ लेकर गई और अपने घर वालों को यह कहीं की वहां वह फोटो शूट कराएगी उससे ही किसी का भी माथा ठनक जाएगा कि कोई भी महिला हनीमून मनाने अपने सारे के सारे गहने लेकर नहीं जाएगी। इसके अलावा सोनम रघुवंशी के अपने बैंक अकाउंट से 9 लाख रुपये निकाले थे।


Share from here
See also  अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा बहाल करने में प्रशासन की उदासीनता
error: Content is protected !!